Saturday, March 28, 2009

वार्षिक परीक्षा में परिवर्तन

राजसमन्द। जिला स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था प्राशि राजसमन्द द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा शिक्षकाें के चुनाव प्रशिक्षण के कारण उनकी तिथियों में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि विनोद चंद हाडात ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार शिक्षकाें एवं कर्मचारियाें का चुनाव प्रशिक्षण होने से आगामी छह अप्रेल को होने वाली कक्षा तीन से सात तक की अंग्रेजी की परीक्षाएं अब 20 अप्रेल तथा आठ अप्रेल को होने वाली हिन्दी की परीक्षाएं अब 21 अप्रेल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संयोजक प्यारेलाल कुमावत ने बताया कि शेष सारी व्यवस्थाएं पूर्ववत रहेगी जिसमें प्रश्न पत्राें की वितरण व्यवस्था तहसील मुख्यालयाें पर एक अप्रेल को भीम तहसील के लिए उप्रावि भीम, देवगढ के लिए उप्रावि देवगढ द्वितीय, आमेट के लिए उप्रावि मित्र मंडल आमेट, कुम्भलगढ के लिए उप्रावि ओलादर, खमनोर के लिए उप्रावि रेलमगरा और राजसमन्द के लिए उप्रावि राजनगर में पहुंचाए जाएंगे, उन्होने बताया कि वितरण केन्द्राें से विद्यालयों को प्रश्न पत्र दो अप्रेल को वितरित किए जाएंगे।

No comments: