Friday, March 27, 2009

ट्रक लूट मामले में गिरफ्तार छ आरोपियों पुलिस रिमांड

राजसमन्द। ट्रक लूट मामले में गिरफ्तार छ आरोपियों को शुक्रवार को माण्डल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।माण्डल थाना अघिकारी गणेशराम चौधरी ने बताया कि अवैध हथियार रखने के आरोप में छह आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों से दो देशी कट्टे बरामद किए गए।रेलमगरा थाना प्रभारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि मामले की जांच के लिए रेलमगरा थाना पुलिस का एक दल माण्डल भेजा गया हैं। आरोपियों को रेलमगरा थाने में लाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि बीती रात स्कार्पियों में सवार छह लोग मार्बल से भरे ट्रक को लूट लिया। इससे पूर्व आरोपियों ने ट्रक चालक, खलासी एवं ट्रक मालिक के पुत्र को रस्सियों से बांधकर जंगल में पटक गए थे।गिलूण्ड बस स्टैण्ड पर खाई थी आइस्क्रीम : लूट की नीयत से स्कार्पियो में सवार होकर ट्रक का पीछा कर रहे हरियाणा के गुडगांव जिले के कालियाबास निवासी शाकिर, समलीमेव निवासी मुश्ताक खान, अयूब उर्फ काले, अलवर जिले के मनोहरपुरा निवासी फारूख उर्फ गरीब, मंगरू उर्फ अमरू एवं शकुर आदि ने लूट से पूर्व गिलूण्ड बस स्टैण्ड पर आइस्क्रीम खाई थी। आइस्क्रीम खाने के बाद यह लोग स्कार्पियो में सवार होकर कपासन की ओर रवाना हुए थे।

No comments: