Saturday, March 28, 2009

तीन ने की खुदकुशी, एक की करन्ट लगने से मृत्यु

राजसमन्द। जिले में शनिवार को तीन व्यक्तियों ने अज्ञात कारणाें के चलते खुदकुशी कर ली वहीं एक व्यक्ति की बिजली का करन्ट लगने से मृत्यु हो गयी।
देवगढ थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि बालेसर उड़ीसा हाल देवगढ निवासी दिनबन्धु साहू (61) ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे तबीयत बिगडने पर चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक देवगढ में एक होटल पर काम करता था तथा आदतन शराबी था। इसी थाना क्षेत्र के झांगीया की ओडा धवानाखुर्द निवासी नैनूसिंह रातव (50) पुत्र अर्जुनसिंह ने दूसराें के खेतों में बने टापरे में जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्म हत्या कर ली। एक अन्य हादसे में मिंयाला खेडा निवासी धर्मा रावल (50) पुत्र दल्ला रावल इलेक्ट्रिक राड से पानी गर्म कर रहा था उसी दौरान राड उसके शरीर को छू गयी जिससे करन्ट लगने से उसकी मृत्यु हो गयी।
राजनगर थानाधिकारी निरन्जन प्रसाद आल्हा ने बताया कि कांकरोली छीपा मोहल्ला निवासी राजू छीपा (26) पुत्र कन्हैयालाल ने अपने निवास पर फांसी का फन्दा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनाें को सुबह लगी जब उन्होने कमरे में जाकर देखा। मृतक जलचक्की पेट्रोल पम्प के बाहर भेलपूडी की लारी लगाता था।
घास जली : देवगढ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में डाऊसिंह रावत के बाडें मेंं रखी 5 घाडी घास में आग लगने से जलकर राख हो गयी। समीप ही कार्य कर रहे नरेगा श्रमिकाें ने आग बुझा दी वरना बडा हादसा हो जाता। घायल : रेलमगरा थानान्तर्गत कुण्डिया ग्राम के निकट पिकअप वाहन के पलटी खा जाने से उसमें सवार पावली राशमी निवासी मांगू पूत्र कजोड भील और उसका परिवार घायल हो गया।

No comments: