राजसमन्द। जिले के देवगढ़ नगरपालिका में फायरमैन की लापरवाही से फायरबिग्रेड़ बेकाबू होकर नगरपालिका का गेट, डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी छोर पर स्थित एक दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान और मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कोई जनहानि नही हुई।
सूचना के अनुसार शाम चार बजे देवगढ़ नगरपालिका परिसर में खड़ी फायर बिग्रेड़ को फायरमैन ने चालक की गैर मौजूदगी में स्टार्ट कर दी। स्टार्ट होने के बाद फायर बिग्रेड़ नगरपालिका का गेट तोड़ते हुए सड़क पर आ गई और सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी छोर पर स्थित केसरीमल कलाल की दुकान व मकान में घुस गई। हादसे से केसरीमल कलाल की दुकान व मकान की आठ पटिटयां टूट गई तथा अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक फायर बिग्रेड़ के रोड़ पर आने और दुकान में घुस जाने की खबर मिलने पर शहर के कई लोग मौके पर जमा हो गए और आक्रोश जाहिर करने लगे। सूचना मिलने पर देवगढ़ थानाधिकारी लीलाधर एवं दल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्यवाही के उपरांत फायरमैन पुरूषोत्तम गंधर्व के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता : शाम चार बजे केसरीमल कलाल की दुकान एवं मकान के बाहर काफी संख्या में महिलाएं बैठी हुई थी। फायर बिग्रेड़ को डिवाइडर पार कर आता देख महिलाओं ने चीख-चीख कर एक-दूसरे को वहां से हटती गई और पल भर में फायर बिग्रेड दुकान में घुस गई। महिलाएं सजग होकर वहां से नहीं हटती तो बड़ी संख्या में जनहानि होती।
सूचना के अनुसार शाम चार बजे देवगढ़ नगरपालिका परिसर में खड़ी फायर बिग्रेड़ को फायरमैन ने चालक की गैर मौजूदगी में स्टार्ट कर दी। स्टार्ट होने के बाद फायर बिग्रेड़ नगरपालिका का गेट तोड़ते हुए सड़क पर आ गई और सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी छोर पर स्थित केसरीमल कलाल की दुकान व मकान में घुस गई। हादसे से केसरीमल कलाल की दुकान व मकान की आठ पटिटयां टूट गई तथा अंदर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक फायर बिग्रेड़ के रोड़ पर आने और दुकान में घुस जाने की खबर मिलने पर शहर के कई लोग मौके पर जमा हो गए और आक्रोश जाहिर करने लगे। सूचना मिलने पर देवगढ़ थानाधिकारी लीलाधर एवं दल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्यवाही के उपरांत फायरमैन पुरूषोत्तम गंधर्व के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता : शाम चार बजे केसरीमल कलाल की दुकान एवं मकान के बाहर काफी संख्या में महिलाएं बैठी हुई थी। फायर बिग्रेड़ को डिवाइडर पार कर आता देख महिलाओं ने चीख-चीख कर एक-दूसरे को वहां से हटती गई और पल भर में फायर बिग्रेड दुकान में घुस गई। महिलाएं सजग होकर वहां से नहीं हटती तो बड़ी संख्या में जनहानि होती।
No comments:
Post a Comment