राजसमन्द। स्टेशन रोड स्थित अभिनन्दन वाटिका पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत इडवा ने प्रात: मुनि तत्वरूचि के दर्शन किए एवं आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आचार्य तुलसी की मुझ पर अनन्त कृपा रही है। उन्होने मुझे सरदार शहर में जैन की उपाधि दी और गोपाल सिंह जैन कहकर पुकारा। शेखावत ने कहा कि मेरी स्वस्थता और स्वच्छता का श्रेय आचार्य तुलसी को है। क्याेंकि उन्होने मुझे व्यसन मुक्त रहने और नैतिक जीवन जीने का उपदेश दिया था। इस अवसर पर मुनि तत्व ने शेखावत को मंगल पाठ सुनाया और अणुव्रत के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शेखावत के अनेक समर्थक भी उपस्थित थे।
मुनि तत्वरूचि 29 को विहार करेंगे : मुनि तत्वरूचि तरूण रविवार 29 मार्च को तेरापंथ भवन कांकरोली से सुंदर कोलोनी विहार करेंगे। तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि मुनि ने अपने कांकरोली प्रवास के दौरान जो ज्ञान की गंगा बहाई और धर्म की प्रभावना की वह उल्लेखनीय है। अनेक विहार के उपलक्ष्य में 28 मार्च शनिवार को तेरापंथ भवन में मंगल भावना का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज की समस्त संस्थाएं मुनि के प्रति अपना आभार एवं शुभ भविष्य की मंगल कामनाएं प्रकट करेंगी।
मुनि तत्वरूचि 29 को विहार करेंगे : मुनि तत्वरूचि तरूण रविवार 29 मार्च को तेरापंथ भवन कांकरोली से सुंदर कोलोनी विहार करेंगे। तेरापंथ सभाध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी ने बताया कि मुनि ने अपने कांकरोली प्रवास के दौरान जो ज्ञान की गंगा बहाई और धर्म की प्रभावना की वह उल्लेखनीय है। अनेक विहार के उपलक्ष्य में 28 मार्च शनिवार को तेरापंथ भवन में मंगल भावना का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें समाज की समस्त संस्थाएं मुनि के प्रति अपना आभार एवं शुभ भविष्य की मंगल कामनाएं प्रकट करेंगी।
No comments:
Post a Comment