राजसमन्द। नववर्ष समारोह समिति उदयपुर एवं आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में विदा विक्रम संवत 2065 व 2066 का भव्य स्वागत विभिन्न कार्यक्रमाें के साथ किया जाएगा। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमाें की रूपरेखा बताते हुए कहा कि आलोक संस्थान राजसमन्द की ओर से 25 मार्च को सायं पांच बजे बस स्टेण्ड कांकरोली पर आतंकवाद के खिलाफ नव संवत्सर के अवसर पर आपकी सोच-आपका संदेश नाम कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 50 मीटर के एक बेनर पर नागरिकजन आतंकवाद के खिलाफ अपना संदेश लिखेंगे। इस अवसर पर आतंकवाद से लोहा लेने वाले अमर शहीदाें को श्रध्दांजलि अर्पित की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि 26 मार्च को नववर्ष की पूर्व संध्या पर विदा संवत 2065 नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभिन्न झांकियाें से सुसाित पवित्र योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा श्री द्वारकाधीश मंदिर से प्रस्थान करेगी जिसमें आलोक विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, उनके अभिभावक व नागरिकजन उपस्थित होंगे। यह योति कलश यात्रा मंदिर से मुखर्जी चौराहा, जेके मोड, चौपाटी, बस स्टेण्ड, जलचक्की, 100 फीट रोड, कलेक्ट्री, नगरपालिका एवं आवरीमाता मंदिर से होते हुए जलचक्की पहुंचेगी। जलचक्की चौराहे पर भारतमाता के विशाल चित्र पर 108 दीप प्रावलित किए जाएंगे। इस अवसर पर विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भव्य आतिशबाजी के साथ विक्रम संवत 2066 का स्वागत किया जाएगा।
उन्होने बताया कि 27 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा की पहली सुबह पर नाथद्वारा, राजसमन्द व केलवा के मुख्य चौराहों पर आलोक स्कूल के विद्यार्थियाें एवं विद्यालयाें द्वारा समस्त नागरिकजनाें को नववर्ष की शुभकमनाएं दी जाएगी। चौराहाें पर शहनाई वादन होगा व लोगाें का कुमकुम से तिलक एवं नीम की कोपल व मिश्री खिलाकर स्वागत किया जाएगा और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी।
उन्होने बताया कि 27 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा की पहली सुबह पर नाथद्वारा, राजसमन्द व केलवा के मुख्य चौराहों पर आलोक स्कूल के विद्यार्थियाें एवं विद्यालयाें द्वारा समस्त नागरिकजनाें को नववर्ष की शुभकमनाएं दी जाएगी। चौराहाें पर शहनाई वादन होगा व लोगाें का कुमकुम से तिलक एवं नीम की कोपल व मिश्री खिलाकर स्वागत किया जाएगा और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment