Tuesday, June 9, 2009

विधायक किरण ने सुने अभाव अभियोग

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को जन अभाव अभियोग सुने तथा क्षेत्र की पेयजल व सडक तथा निर्माण सम्बन्धी समस्याआें का प्रस्ताव संबंधित अधिकारियाें को सौंपकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
प्रवक्त किशोर गुर्जर ने बताया कि सौ फीट रोड स्थित विधायक कार्यालय पर क्षेत्र के नागरिको, जनप्रतिनिधियाें व संगठन के कार्यकर्ताओ ने विधायक किरण से मिलकर गांवो एवं नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त पेयजल, सडक व नर्िाण संबंधी समस्याओ से अवगत कराया। जिसमे युवा मोर्चा इकाई अध्यक्ष किशनलाल गुर्जर ने ग्राम पंचायत वणाई ग्राम मादडा में पानी समस्या, स्कूल ग्राउण्ड समतलीकरण् एवं बाउण्ड्रीवाल बनावाना, पानी टेंकर और बढाने एवं नरेगा कार्य बन्द है जिसे वापस चालू करवाने के लिए कहा, विधानचन्द्र त्रिवेदी ने गणेश नगर जावद मे पानी की समस्या बताई। सरपंच दिग्विजय सिह भाटी ने रेगर मोहल्ला मोही में सीसी रोड निर्माण, मालियाें की बाडी में सामुदायिक सराय निर्माण करवाना, वार्ड पार्षद सोनी देवी कुमावत ने वार्ड नं. 11 जावद में गणेश नगर, शिवनगर, आलोक स्कूल के पास सालमपुरा एवं सानिका नगर में सडक का डामरीकरण एवं नाली निर्माण कराने की बात कही। वार्ड पार्षद गोपी देवी कुमावत ने वार्ड नं. 17 में हेण्डपम्प लगावाने की मांग की, राष्ट्रीय जनचेतना मंच राजसमन्द के संयोजक भगवत शर्मा ने राबाउमावि कांकरोली एवं राजनगर में कला के अलावा अन्य संकाय के विषय भी खुलवाने की मांग की , जिस पर विधायक किरण ने समस्या निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिभाई पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, सरपंच श्यामसुन्दर मोरवड, नपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, सरपंच महेश आचार्य, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, सरपंच पर्वतसिंह आशिया, गिरीराज कुमावत, बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ता विधायक कार्यालय पहुंचे थे। प्रत्येक मंगलवार को विधायक किरण माहेश्वरी कार्यालय पर प्रात: 11 बजे से शाम पांच बजे तक जनसुनवाई करेंगी। जनसुनवाई में विधायक किरण ने महिला आरक्षण बिल पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होने कहा कि महिला आरक्षण बिल अतिशीघ्र लाने चाहिए। कांग्रेस भ्रम फैला रही है उसने अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में आरक्षण बिल को शामिल नहीं किया। किरण ने यूपीए सरकार को चेतावनी दी कि एक वर्ष में महिला आरक्षण बिल पारित नहीं हुआ तो यूपीए सरकार में शामिल मंत्रियों को काले झण्डे दिखाकर विरोध किया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस में दृढ इच्छाशक्ति का अभाव है।

No comments: