Wednesday, June 17, 2009

नाथद्वारा के उलपुरा में ओलावृष्टि से मवेशी अचेत

राजसमन्द। जिले में बुधवार दिन में जिला मुख्यालय सहित चारभुजा, खमनोर व देलवाड़ा और कुंवारिया क्षेत्र में बारिश हुई।
दिन में करीब दो बजे से आसमान में बादल छाने के साथ ही ठण्डी हवाएं चलने लगी। जिला मुख्यालय पर शाम करीब पौने छह बजे मामूली बूंदाबांदी हुई जबकि कुंवारिया क्षेत्र में साढे तीन बजे से मध्यम बरसात हुई। इस दौरान पुलिस क्वार्टर पर बिजली भी गिरी जिससे कोई जनहानि नहीं हुई अपितु क्वार्टर का प्लास्टर उखड गया। चारभुजा, खमनोर में शाम करीब छह बजे से मध्यम बरसात हुई।
नाथद्वारा के उलपुरा गांव में ओलावृष्टि से पांच-छह मवेशी के अचेत होने के समाचार है।

No comments: