राजसमन्द। राजसमन्द झील में पानी की आवक के नहरो नालाें की सफाई का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चूंगीनाका के पास अवरोध को तथा हीरोहोण्डा शोरूम के पास नाले को खुलवा कर झील मे पानी का आवक मार्ग बनाया तो वहीं सिंचाई विभाग पाल से नीचे झील में सफाई कार्य हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा ने बताया कि बन्द नाले खोलने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक से 75 फीट के अन्दर के अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। स्वप्रेरणा एवं हीदायत के बाद भी मार्बल गोदाम के अपने मार्बल यदि रखे पाए गए तो इनके विरूध्द कार्यवाही की जाएगी। चूंगीनाका के पास अवरूध्द नाले को तहसीलदार अमृतलाल डामोर ने मौके पर जेसीबी से खुलवा कर पानी की निकासी कराई। इसी प्रकार सेवाली के पास के जलमार्ग को भी साफ किया गया यहां समीप ही मार्बल कटर वाले ने स्लेरी से पानी की निकासी अवरूध्द कर दी थी। इसी तरह हीरो होण्डा के समीप सडक से नीचे से निकलने वाला नाला ापूरी तरह बन्द मिला जहां जेसीबी लगाकर पानी की निकासी की गई। यहां एक साथ तीन जेसीबी से यह कार्य किया गया।
No comments:
Post a Comment