राजसमन्द । राजस्थान राय भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में राबाउप्रावि कांकरोली में धुम्रपान निषेध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामचन्द्र शर्मा ने की। इस अवसर पर निबन्ध-पोस्टर प्रतियोगिताएं व नशा मुक्ति के लिए संकल्प पत्र भरवाए गए। निबन्ध प्रतियोगिता में सुश्री निलम सोनी प्रथम, सुश्री सरिता छीपा द्वितीय, तथा कोकिला शर्मा तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री अदिति अग्रवाल प्रथम, दिव्या सोनी द्वितीय तथा निकिता श्रीमाली तृतीय रही। वर्मा ने बताया कि इसी प्रकार राबाउप्रावि राजनगर में निबन्ध प्रतियोगिता में सुश्री श्वेता त्रिवेदी प्रथम, विनिता कुमावत द्वितीय व नेहल नन्दवाना तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री निधि टांक प्रथम, सुश्री मोनिका प्रजापत द्वितीय और खुशबू परमार तृतीय रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भरवाए गए। शिविर में प्रतियोगिताएं प्रतीक्षा चपलोत, रानी वैष्णव, रेणु वैष्णव, सीमा वैष्णव, ललिता लौहार, अभिलाषा पालीवाल, प्रतीक्षा पुरोहित के निर्देशन में सम्पन्न हुए। वर्मा ने बताया कि इन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं के शिविर समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment