Tuesday, June 16, 2009

हरित राजस्थान कार्यशाला सम्पन्न

राजसमन्द। पंचायत समिति राजसमन्द के सरपंच एवं ग्राम सेवकों की संयुक्त कार्यशाला हरित राजस्थान योजना के क्रियान्वयन के लिए पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। प्रारंभ में विकास अधिकारी आरके अग्रवाल ने हरित राजस्थान योजना के बारे में जानकारी देते हुए पंचायत वार वृक्षारोपण करने के लिए कहा जिस पर सभी सरपंच व ग्राम सेवकों द्वारा नरेगा योजना व अन्य योजनान्तर्गत 500-1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने ग्राम पंचायत वार हरित राजस्थान की सफलता के लिए ग्राम पंचायताें की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनान्तर्गत ग्रामवार वृक्षारोपण व उनके रख रखाव के लिए कार्य योजना बनाई जाकर वृक्षारोपण करावे। उन्होने कहा कि सघन वृक्षारोपण की इस योजना में राय, जिला राजमार्गाें एवं प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की सडकाें के किनाराें पर, शालाआें में, अन्य सार्वजनिक स्थानाें तथा ग्राम पंचायत चारागाहाें के साथ साथ वन भूमि में वृक्षारोपण का विशाल कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना को जोडते हुए किया जावे। प्रधान गणेशलाल ने हरित राजस्थान योजना को एक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि राजस्थान परिप्रेक्ष्य में वनों की उपयोगिता तथा सूखे राजस्थान की समस्या से निजात पाने के लिए पौधारोपण के महत्व तथा कम समय में अधिक बढत वाले पौधे लगाने की विधि पर प्रकाश डाला।

No comments: