Wednesday, June 10, 2009

कामलीघाट से युवती लापता

राजसमन्द, 10 जून (प्रासं)। जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के कामलीघाट चौराहे से मंगलवार दिन में एक युवती के लापता होने पर उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार आउवा पाली निवासी हीरालाल पुत्र देवीलाल जोशी व उसकी बेटी बड़ौदा जाने के लिए आउवा से कामलीघाट चौराहे आए। बस का इंतजार करने के दौरान हीरालाल जोशी लघुशंका के लिए शोचालय की ओर गया इसी दौरान उसकी बेटी लापता हो गई। जोशी व चौराहे पर मौजूद लोगों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
मकान को नुकसान पहुंचाने का मामला : जिले के केलवा थाने में कनावदा निवासी शंभु सिंह पुत्र मनोहर सिंह ने पड़ौसी नाहर सिंह पुत्र मोहन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी कि गत चार जून को मकान के समीप अवैध रूप से विस्फोट कर उसके मकान को क्षति पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
दस चालान : भीम थाना पुलिस ने बुधवार को वाहनों का विशेष जांच अभियान शुरू कर क्षमता से अधिक सवारियां ढोने पर दस वाहनों के चालान बनाए। जुर्माना वसूली जारी है।

No comments: