राजसमन्द। राजसमन्द विधायक व भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को जन अभाव अभियोग सुने तथा क्षेत्र की पेयजल, सडक व निर्माण संबंधी समस्याआें का एक प्रस्ताव संबंधित अधिकारियाें को सौंप कर समस्याआें के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
विधायक प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि सौ फिट रोड स्थित विधायक कार्यालय पर क्षेत्र के नागरिकाें जनप्रतिनिधियों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने विधायक किरण से मिल कर गांवों में व्याप्त भीषण पेयजल व सडक समस्या से अवगत कराया इस पर किरण ने जन अभाव अभियोग में प्राप्त समस्याआें का प्रस्ताव बनाकर पीएचडी, व पीडब्ल्यूडी अधिकारियाें को सौंप कर समस्याआें के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक किरण ने अधिकारियाें को सौंपे प्रस्तावाें के तहत भीलवाडा रोड पर टपरिया खेडी से राजसमन्द तक पेवरीकरण करवाना, नौगामा से नमाणा तक तीन किमी का डामरीकरण करवाना, केरोट सम्पर्क सडक बनवाना, निचली फियावडी सें उपली फियावडी तक सडक, रायावास से पिपली डोडियान वाया शनि महाराज तक पांच किमी सउक व शनि महाराज से पीपली डोडियान तक दो किमी सडक, शनि महाराज से सथाना तक डामरीकरा कार्य करवाने के लिए मांग की है। इसके अलावा बडारडा हाइवे से मजा तक तीन किमी का सउक, मोही से वाया मेडतिया रेलमगरा संपर्क सडक निर्माण करवाना, मोही से मादडी चौराहा वाया पाण्डोली तक तथा पीपलांत्री से आरना संपर्क सडक का डामरीकरण करवाना। इसके अतिरिक्त रेलमगरा क्षेत्र का कांकरोली, रेलमगरा, गिलुण्ड तक स्वीकृत रोड का तीन किमी और बनाकर सूरजपुरा चौराहा तक किया जावे, गिलुण्ड कुडिया रोड का तीन कि मी का सडक का सुदृढीकरण किया जावे। जवासिया से मातृकुंडिया की सडक को तीन किमी ओर बढाने तथा काबरा खडबामनिया, पछमता रोड का सुधारने तथा खंडेल चौराहे से कुरज, रेलमगरा, दरीबा, फतहनगर, सडक मार्ग को मरम्मत करने के अलावा अनेक पेयजल समस्याआें के निस्तारण के लिए भी अवगत कराया गया। जन अभाव अभियोग के दौरान भीम विधायक हरिसिंह रावत, पीपलांत्री सरपंच श्यामसुन्दर मोरवड, नपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत, भाटोली सरपंच माधवलाल, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, पंचायत समिति सदस्य गणेश पालीवाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य गोपाल सहित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि सौ फिट रोड स्थित विधायक कार्यालय पर क्षेत्र के नागरिकाें जनप्रतिनिधियों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने विधायक किरण से मिल कर गांवों में व्याप्त भीषण पेयजल व सडक समस्या से अवगत कराया इस पर किरण ने जन अभाव अभियोग में प्राप्त समस्याआें का प्रस्ताव बनाकर पीएचडी, व पीडब्ल्यूडी अधिकारियाें को सौंप कर समस्याआें के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक किरण ने अधिकारियाें को सौंपे प्रस्तावाें के तहत भीलवाडा रोड पर टपरिया खेडी से राजसमन्द तक पेवरीकरण करवाना, नौगामा से नमाणा तक तीन किमी का डामरीकरण करवाना, केरोट सम्पर्क सडक बनवाना, निचली फियावडी सें उपली फियावडी तक सडक, रायावास से पिपली डोडियान वाया शनि महाराज तक पांच किमी सउक व शनि महाराज से पीपली डोडियान तक दो किमी सडक, शनि महाराज से सथाना तक डामरीकरा कार्य करवाने के लिए मांग की है। इसके अलावा बडारडा हाइवे से मजा तक तीन किमी का सउक, मोही से वाया मेडतिया रेलमगरा संपर्क सडक निर्माण करवाना, मोही से मादडी चौराहा वाया पाण्डोली तक तथा पीपलांत्री से आरना संपर्क सडक का डामरीकरण करवाना। इसके अतिरिक्त रेलमगरा क्षेत्र का कांकरोली, रेलमगरा, गिलुण्ड तक स्वीकृत रोड का तीन किमी और बनाकर सूरजपुरा चौराहा तक किया जावे, गिलुण्ड कुडिया रोड का तीन कि मी का सडक का सुदृढीकरण किया जावे। जवासिया से मातृकुंडिया की सडक को तीन किमी ओर बढाने तथा काबरा खडबामनिया, पछमता रोड का सुधारने तथा खंडेल चौराहे से कुरज, रेलमगरा, दरीबा, फतहनगर, सडक मार्ग को मरम्मत करने के अलावा अनेक पेयजल समस्याआें के निस्तारण के लिए भी अवगत कराया गया। जन अभाव अभियोग के दौरान भीम विधायक हरिसिंह रावत, पीपलांत्री सरपंच श्यामसुन्दर मोरवड, नपा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, एमडी सरपंच मांगीलाल कुमावत, भाटोली सरपंच माधवलाल, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, पंचायत समिति सदस्य गणेश पालीवाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य गोपाल सहित भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment