राजसमन्द। भगवान विश्वम्भर महादेव के अभिषेक के साथ समस्त माहेश्वरी समाज के लोगाें की शोभायात्रा पुरानी कलेक्ट्री से प्रारंभ हुई जो मण्डा, कलालवाटी, सदरबाजार, दाणी चबुतरा, फव्वारा चौक होती हुई माहेश्वरी भवन में महाआरती के पश्चात सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान शिव पार्वती, गणेश, राधाकृष्ण, राम-लक्ष्मण, जानकी, अमरनाथ झांकी एवं हाथी घोडे, ऊंट आदि शामिल थे। कीर्तन मंडलियां भजन करती हुई चल रही थी। शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया वस्त्र एवं पुरूष सफेद वस्त्र में थे। शोभयात्रा में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के एसपी काबरा, प्रान्तीय सभा के सदस्य एवं राजसमन्द समाज के अध्यक्ष हेमन्त लङ्ढा, जिला महासभा के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र लङ्ढा, मंत्री कूष्ण कुमार गग्गड, महेश प्रगति संस्थान के अध्यक्ष हरिभगवान बंग, सचिव दिलीप कोठारी, माहेश्वरी समाज के संरक्षक राधाकृष्ण निष्कलंक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल अजमेरा, सहित माहेश्वरी समाज के नागरिक शामिल थे। महेश प्रगति संस्थान की खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं साधना शिखर एवं माहेश्वरी समाज राजसमन्द की माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई। नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए किरण माहेश्वरी ने कहा कि समाज राय व राष्ट्र की पहली इकाई है। जिससे सभी समाज के बन्धुआें को समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। समाज का उत्थान स्वत: राष्ट्र का उत्थान है। बीएल अजमेरा एवं दिलीप कोठारी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकुद प्रतियोगिता एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राआें को पारितोषिक एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठ वयोवृध्द सुन्दरलाल लोढा से सभी बन्धुआें ने आशीर्वाद प्राप्त किया। समाज का सामूहिक भोज, माहेश्वरी भवन में सानन्द सम्पन्न हुआ। समारोह में महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा लङ्ढा, श्रीमती विमलेश अजमेरा का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment