Monday, June 1, 2009

आदान शिविर में पशुपालकाें को दी जा रही है विविध जानकारी

राजसमन्द । जिले में संचालित कृषि ज्ञान एवं आदान शिविर के तहत पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी क्षेत्र में टीकाकरण, कृमिनाशक दवा का वितरण, बीपीएल परिवार की महिला पशुपालकों द्वारा मिनरल मिक्चर के पेकेट्स का वितरण कार्य किया जा रहा है। उपनिदेशक डॉ घनश्याम मुरोडिया ने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारी पशुपालको को विभिन्न बीमारियों से पशुओ के बचाव के तरीके तथा पशुओं के बीमा के संदर्भ में जानकारी दे रहे हैं तथा प्रपोजल तैयार कर रहे हैं। कृत्रिम गर्भाधान द्वारा अच्छे लस्ल के पशु देशी गाय के माध्यम से पैदा करने की तरकीब तथा यादा से यादा दुग्ध उत्पादन कर जीवन निर्वाह कर सके तथा अकाल के समय में चारे पर एवं उपलब्ध भूसा, खाकले पर युरिया छिडकाव वाली विधि से यादा उपयुक्त आहार बनाने की तरकीब पशुपालकों को बता रहे हैं। मौसमी बीमारियाें से पशुआें को किस तरह बचाया जा सके यह सभी जानकारी पशुपालको को दी जा रही है। उपनिदेशक मुरोडिया द्वारा भिन्न स्थानाें पर पिछले दस दिनाें में शिविर का निरीक्षा भी किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश एवं आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारी एवं कर्मचारियाें को दीए गए।

No comments: