राजसमंद। राजसमंद झील संरक्षण अभियान के तहत समस्त खाद्यान्न व्यापार मण्डल के व्यापारी सोमवार सुबह सात से नौ बजे तक सिंचाई विभाग उद्यान के समीप झील में श्रमदान करेंगे। मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र देवपुरा एवं मंत्री दिनेश कुमावत ने व्यापारियों एवं आमजन से झील सफाई में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया। इसी प्रकार रामेश्वर महादेव प्रबंध कमेटी के सदस्य सोमवार को नौ चौकी पाल क्षेत्र में श्रमदान करेंगे। रविवार को राजसमंद यूथ क्लब के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने झील के जलघरा घाट एवं नौचोकी क्षेत्र में श्रमदान किया। यह जानकारी प्रवक्ता प्रदीप सेन ने दी।
No comments:
Post a Comment