राजसमंद। लोग आते गए और कारवां जुडता गया। कुछ ऎसा ही देखने को मिला शनिवार को राजसमंद झील संरक्षण अभियान मानव मित्र संस्थान की ओर से संचालित अभियान की प्रेरणा से 5 जून से शुरू किया गया राजसमंद झील संरक्षण अभियान शनिवार को भी जारी रहा। जे. के. टायर के श्रमिकों ने अखाडे के पास झील से जलीय घास और कचरा निकाला। लगे हैं 24 श्रमिकअभियान शीघ्र पूरा हो इसके लिए जे. के. टायर की ओर से रोजाना श्रमिकों की संख्या बढाई जा रही है। शनिवार को झील की सफाई के लिए 24 श्रमिक लगाए गए जिसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। द्वारिकाधीश मंदिर के समीप अखाडे व इसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए निर्धारित समय पर सभी श्रमिक फावडा व टोकरी लेकर पहुंचे। दो घंटे की मेहनत के बाद झील से करीब दो टन जलीय घास बाहर निकाली। कुछ श्रमिक आसपास के क्षेत्रों में फैले कचरे को उठाने में लगे थे। बाद में निकाली गई घास और कचरे को एक स्थान पर एकत्रित कर उसे बाहर फेंका गया। श्रमदान की अपीलसफाई के दौरान जहां एक ओर जे. के. टायर के श्रमिक झील को निखारने में जुटे रहे वहीं दूसरी तरफ वह इसके आसपास से गुजरने वाले नागरिकों से भी श्रमदान की अपील कर रहे थे। कार्य के समय श्रमिकों का मनोबल चरम पर था। इन्होंने किया श्रमदानश्रमदान महायज्ञ में दिनेश श्रीमाली, राजकुमार दक, नारूलाल गुर्जर, हीरालाल, भेराशंकर, हरलाल, रमेशचंद्र, उदयराम, गणेशलाल, मदनलाल, गहरीलाल, लादूराम, कालूलाल, रंगलाल, दुर्गाशंकर, गिरधारीलाल, राजमल, नरेन्द्र कुमार, नारायणलाल, डालशंकर, उदयराम व नाथूलाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आठ पुलिया चमकाईंराजसमंद। अभियान की प्रेरणा से संचालित राजसमंद झील संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर केलवा क्षेत्र में आठ पुलियाओं की सफाई की गई। बस स्टैण्ड के समीप पंचायत की नाली से अक्रिमण हटाया गया। तहसीलदार अमृतलाल डामोर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक किनारे बंद पुलियाओं की सफाई के लिए नरेगा श्रमिकों को लगाया गया। केलवा में एक होटल के समीप सडक केदोनों ओर बंद पुलिया को खोला गया। इसी प्रकार इलाके में लम्बे अरसे से कचरे से अटी पडी छह पुलियाओं को साफ कराया गया। केलवा बस स्टैण्ड के निकट पंचायत की ओर से निर्मित नाली से अतिक्रमण हटाया गया। पडासली बस स्टैण्ड पर सडक के दोनों ओर कचरे से अटी पक्की नालियों की सफाई करा जल निकासी का रास्ता साफ किया गया। तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक पुलिया पर लगभग नरेगा श्रमिक लगाए गए हैं जो बंद नालों को खोलने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान कुंवारिया के उप तहसीलदार मदनलाल जीनगर, केलवा पटवारी धनेश, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह व सचिव पंकज आचार्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment