राजसमन्द। गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरे का पर्व शक्तिपीठ पर ध्यान, जप, यज्ञ और विविध संस्काराें के साथ गायत्री शक्तिपीठ पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांरभ हुए लोकसेवा एवं प्रज्ञा प्रशिक्षण शिविर में गांव गांव साधना एवं संकल्प अभियान चलाना तय किया गया। व्यवस्थापक घनश्याम पालीवाल ने बताया कि प्रात: ध्यान, जप के बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ जिसमें विविध पारियाें में गायत्री साधकाें ने मंत्र आहुतियां दी। इस दौरान पुंसवन, विद्यारंभ संस्कार करा उसकी विवेचना की गई। यह कार्य साहिब सिंह, जटाशंकर शर्मा और राजेन्द्र जोशी ने सम्पन्न कराया। संगोष्ठी के बाद लोकसेवी एवं प्रज्ञा प्रशिक्षा शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में गायत्री ज्ञान विज्ञान, उपासना, साधना, आराधना, यज्ञदर्शन, व्यवहारिक कर्मकाण्ड, सरल योतिष, योग व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान, सुगम संगीत, भाषण सम्भाषण आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर नाथूलाल कुमावत, भंवरलाल पालीवाल, मनोहरलाला माहेश्वरी, नन्दलाल पालीवाल, गिरीजाशंकर पालीवाल एवं दिनेश श्रीमाली उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment