Sunday, March 15, 2009

मार्बल गोदाम से लोहे •के 37 एंगल चोरी

राजसमन्द। समीपवर्ती पीपरड़ा क्षेत्र में बीते दिनों ए• गोदाम से मार्बल रखने •के स्टेण्ड चुरा ले जाने •का मामला राजनगर थाने में दर्ज हुआ है।
सुशील नगर सौ फीट रोड़ निवासी मोहन लाल पुत्र •मल पाटीदार ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी •कि पीपरड़ा स्थित •किरण मार्बल गोदाम से बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति मार्बल •के पाटिए रखने •के लोहे •के 37 स्टेण्ड चुरा •र ले गया। पुलिस ने लोहे •के स्टेण्ड •की बरामदगी •के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू •र दी है। उल्लेखनीय है •कि गत दिनों पीपरड़ा क्षेत्र में मार्बल गोदाम से लोहे •के स्टेण्ड चुराने •के आरोप में पुलिस ने दो अपचारी बालि•काओं •को निरूद्ध •किया था।

No comments: