राजसमन्द। जिला कलक्टर औंकार सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने दायित्वों को समझे एवं इच्छा6ाक्ति से कार्यो को समय रहते करें तो प्रकरणों का निस्तारण समय से ही हो जाते है। उन्होने लोक सभा आम चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था संबंधित आव6यक दि6ाा निर्दे6ा भी दिए।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्टे्रट सभागार में राजस्व अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्दे6ा दिए कि वे अपने क्षेत्र में पूरी कमाण्ड रखे तथा उनके अधीनस्थ पटवारी, ग्रामसेवको का मुख्यावासहल्का क्षेत्र में रहने तथा उनके क्षेत्र में भ्रमण की जानकारी सूचना संबंधित तहसील में रहे इसकी सुनि6चितता तय करें। उन्होने कहा कि 5 वर्षो से पुराने प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे तथा 90 बी के प्रकरणों को 60 दिवस के अन्दर अन्दर निस्तारित करें।
उन्होने तहसीलदारों को निर्दे6ा दिए कि भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने में तेजी लाए। उन्होने कहा कि ऋण वसूली की कार्यवाही शीघ्र करें तथा प्रकरणों का मिलान राजस्व एवं बैंक से पूरी तरह से करलें। ऋण वसूली में यदि दिक्कत आती है तो ऋणी की चल अचल सम्पति को माध्यम बनाकर ऋण वसूली की इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर टी0सी0बोहरा ने राजस्व प्रगति की समीक्षा करते हुए बिन्दुवार प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारी को आव6यक दि6ाा निर्दे6ा दिए। उन्होने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी बैठक में आते समय पूरी तैयारी से लम्बित प्रकरण का सम्पूर्ण रिकार्ड लेकर उपस्थित होवे।
बोहरा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने उपखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र करें तथा अपने अधीन तहसील कार्यालयों का भी निरीक्षण करें तथा सूचना तंत्र को मजबूत रखे। सारी सूचनाएं अपडेट रखे जिससे की लोक सभा चुनाव के कार्यो में किसी प्रकार की परे6ाानी नही हो। वे अपने क्षेत्र में जल वितरण से संबंधित 6ािकायतों का त्वरित निस्तारण करें। इय विषय पर जिला कलक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्दे6ा दिए कि जहां कही भी किसी भी प्रकार की समस्या आए, उसका निस्तारण शीघ्र करते हुए जिला कलक्टे्रट को सूचित करें। इसमें लापरवाही बर्दा6त नही की जाएगी।बैठक में उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा, राजसमन्द, कुम्भलगढ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उप पंजीयक, जिला रसद अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्टे्रट सभागार में राजस्व अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्दे6ा दिए कि वे अपने क्षेत्र में पूरी कमाण्ड रखे तथा उनके अधीनस्थ पटवारी, ग्रामसेवको का मुख्यावासहल्का क्षेत्र में रहने तथा उनके क्षेत्र में भ्रमण की जानकारी सूचना संबंधित तहसील में रहे इसकी सुनि6चितता तय करें। उन्होने कहा कि 5 वर्षो से पुराने प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे तथा 90 बी के प्रकरणों को 60 दिवस के अन्दर अन्दर निस्तारित करें।
उन्होने तहसीलदारों को निर्दे6ा दिए कि भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने में तेजी लाए। उन्होने कहा कि ऋण वसूली की कार्यवाही शीघ्र करें तथा प्रकरणों का मिलान राजस्व एवं बैंक से पूरी तरह से करलें। ऋण वसूली में यदि दिक्कत आती है तो ऋणी की चल अचल सम्पति को माध्यम बनाकर ऋण वसूली की इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर टी0सी0बोहरा ने राजस्व प्रगति की समीक्षा करते हुए बिन्दुवार प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारी को आव6यक दि6ाा निर्दे6ा दिए। उन्होने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी बैठक में आते समय पूरी तैयारी से लम्बित प्रकरण का सम्पूर्ण रिकार्ड लेकर उपस्थित होवे।
बोहरा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने उपखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली समस्याओं का निराकरण शीघ्र करें तथा अपने अधीन तहसील कार्यालयों का भी निरीक्षण करें तथा सूचना तंत्र को मजबूत रखे। सारी सूचनाएं अपडेट रखे जिससे की लोक सभा चुनाव के कार्यो में किसी प्रकार की परे6ाानी नही हो। वे अपने क्षेत्र में जल वितरण से संबंधित 6ािकायतों का त्वरित निस्तारण करें। इय विषय पर जिला कलक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्दे6ा दिए कि जहां कही भी किसी भी प्रकार की समस्या आए, उसका निस्तारण शीघ्र करते हुए जिला कलक्टे्रट को सूचित करें। इसमें लापरवाही बर्दा6त नही की जाएगी।बैठक में उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा, राजसमन्द, कुम्भलगढ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उप पंजीयक, जिला रसद अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment