राजसमन्द। आमेट केलवा रोड पर सिंयाणा के निकट गौमती नदी में मिलने वाले बरसाती नाले मेें दिन दहाडे मार्बल स्लेरी (मलबा) डाला जा रहा है। पिछले दो दिन से राजमहल मार्बल फैक्ट्री के सामने खेतों के बीच बने नाले में मलबा डाला जा रहा है। यही नहीं नदी पर बने एनिकट के पास भी मार्बल स्लेरी डाली जा रही है। मलबा डाले जाने से नाले का पानी रूक जाएगा वहीं वर्षा में पानी का बहाव तेज हुआ तो सारा मार्बल अपशिष्ट गौमती नदी में चला जाएगा। जिस गति से मलबा डाला जा रहा है कुछ दिन यही गति रही तो नाले का कहीं नामो निशान नजर नहीं आएगा तथा वर्षा के दिनों में पानी की निकासी नहीं होने से पानी मुख्य सडक तथा सडक किनारे स्थित मार्बल प्रतिष्ठानों में प्रवेश करेगा जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी वहीं मार्बल प्रतिष्ठानों की मशीनरी को नुकसान पहुंचेगा।
No comments:
Post a Comment