Friday, March 20, 2009

बांको का गुड़ा विद्यालय में बिजली के तेज धमाके से दीवारों व छत का प्लास्टर उखड़ा

राजसमन्द। समीपवर्ती बांको का गुड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे आकाशीय बिजली के तेज धमाके से दीवारों व छत का प्लास्टर उखड़ गया तथा दीवार में दरार आ गई। बिजली के तेज धमाके से छात्र-छात्राएं भयभीत हो गए। सूचना मिलने पर नोडल संस्था प्रधान ने विद्यालय का अवलोकन कर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचित किया। सूचना के अनुसार अपराह्न करीब तीन बजे आकाशीय बिजली के तेज धमाके से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांको का गुड़ा के दो कमरों के दीवार एवं छत का प्लास्टर उखड़ कर नीचे गिर गया। दीवारों पर लगी शिक्षण अधिगम सामग्री नीचे गिर पड़ी। अध्यापक लालुराम भील ने बताया कि बिजली के तेज धमाके से दीवार के पत्थर भी काले पड़ गए। वहीं दीवारों में दरार आई है। घटना के वक्त विद्यालय में करीब 25 छात्र-छात्रा मौजूद थे। बिजली के तेज धमाके और दीवारों से प्लास्टर गिरने की सूचना मिलने पर कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को घर लेकर आ गए। राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय कियावास के नोडल संस्था प्रधान राधेश्याम शर्मा भी विद्यालय पहुंचे और अध्यापकों से जानकारी लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को दूरभाष से जानकारी दी।

No comments: