राजसमन्द। अणुव्रत आंदोलन के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संगीता बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में सोमवार को छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि अणुव्रत स्वस्थ समाज निर्माण का महान आंदोलन है। जिसके द्वारा लाखों का जीवन संवारा और निखारा जा चुका है। उन्होने बताया कि अणुव्रत मानवता की न्यूनतम आचार संहिता है। जिसको स्वीकार करने से आचरण विशुद्ध और जीवन पवित्र बनता है। इस अवसर पर मुनि तत्वरूचि ने उपस्थित विद्यार्थियों को व्यसन मुक्त जीवन जीने, परीक्षा में अवैध तरीको को काम में न लेने, प्रदूषण न फैलाने, चुनावों में अनैतिक आचरण न करने, दहेज अनुबंधित विवाह ने करने आदि संकल्प कराए। इस अवसर पर मुनि कोमल कुमार और मुनि विकास कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का प्रारंभ तेरापंथ महिला मंडल की नीता सोनी, मंजू टुकलिया के मंगलाचरण से हुआ। तेयुप अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने मुनियों का परिचय दिया, संस्थाप्रधान श्रीमती संगीता देव ने संतो एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सोनल सचवान ने किया। समारोह में शैलेश कुमार चोरडिया, चन्द्रप्रकाश सोनी, महेन्द्र कुमार पगारिया उपस्थित थे।
जैन जीवन शैली व्याख्यानमाला : तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ सभा कांकरोली में चल रही जैन जीवन शैली व्याख्यान माला के तहत सोमवार को आहार शुद्धि-व्यसन मुक्ति विषय पर प्रवचन करते हुए मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि स्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए आहार शुद्धि और व्यसन मुक्ति जरूरी है। उन्होने जैसा अन्न वैसा मन, जैसा पाणी-वैसी वाणी के आधार पर कहा आधुनिक विज्ञान बताता है कि जैसा भोजन करता है वेसे नयूरोट्रांसमीटर बनते है जो हमारे आचार विचार और व्यवहा को प्रभावित करते हैं। इसलिए आहार में विवेक जरूरी है। मुनि ने कहा व्यसन मुक्ति से हर प्रकार का नुकसान होता है अत: विनाश से बचने और विकास चाहने वालो को व्यसन से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर लादूलाल मेहता, विजयलक्ष्मी सोनी, सुंदर बाई वागरेचा, मुनि कोमल, मुनि भवभूति, मुनि विकास ने भी धर्मसभा को सम्बोधित किया।
भिक्षु भजन संध्या : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में रविवार रात को तेरापंथ भवन कांंकरोली में भिक्षु भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी, विनोद कुमार बडाला, श्रीमती नीतू चोरडिया, लीला बडाला, नीता सोनी, ज्योत्सना पोकरना, शीतल, दीपिका बडाला, निहिका जैन, सुरभि पगारिया, गुंजन, पूजा पगारिया, मुनि विकास, मुनि कोमल आदि ने भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जैन जीवन शैली व्याख्यानमाला : तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ सभा कांकरोली में चल रही जैन जीवन शैली व्याख्यान माला के तहत सोमवार को आहार शुद्धि-व्यसन मुक्ति विषय पर प्रवचन करते हुए मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि स्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए आहार शुद्धि और व्यसन मुक्ति जरूरी है। उन्होने जैसा अन्न वैसा मन, जैसा पाणी-वैसी वाणी के आधार पर कहा आधुनिक विज्ञान बताता है कि जैसा भोजन करता है वेसे नयूरोट्रांसमीटर बनते है जो हमारे आचार विचार और व्यवहा को प्रभावित करते हैं। इसलिए आहार में विवेक जरूरी है। मुनि ने कहा व्यसन मुक्ति से हर प्रकार का नुकसान होता है अत: विनाश से बचने और विकास चाहने वालो को व्यसन से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर लादूलाल मेहता, विजयलक्ष्मी सोनी, सुंदर बाई वागरेचा, मुनि कोमल, मुनि भवभूति, मुनि विकास ने भी धर्मसभा को सम्बोधित किया।
भिक्षु भजन संध्या : मुनि तत्वरूचि तरूण के सान्निध्य में रविवार रात को तेरापंथ भवन कांंकरोली में भिक्षु भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेन्द्र कुमार कोठारी, विनोद कुमार बडाला, श्रीमती नीतू चोरडिया, लीला बडाला, नीता सोनी, ज्योत्सना पोकरना, शीतल, दीपिका बडाला, निहिका जैन, सुरभि पगारिया, गुंजन, पूजा पगारिया, मुनि विकास, मुनि कोमल आदि ने भी अपनी प्रस्तुति से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
No comments:
Post a Comment