राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा क्षेत्र के गोरेला गांव में एक बाड़े में आग लगने से वहां रखे दो हजार घास के पुले जल गए। समय रहते आग बुझाने से बड़ा हादसा टल गया।
सूचना के अनुसार गोरेला निवासी गणपत सिंह झाला के बाड़े के उपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से बाड़े में कुंदवा में आग लग गई। बाड़े से आग की लपटे उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पास ही कुएं से पानी का छिडक़ाव कर आग को काबू में किया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग को समय रहते काबू में कर लिया अन्यथा बस्ती चपेट में आ सकती थी। आग से बाड़े में दो हजार घासे के पुले जल गए।
सूचना के अनुसार गोरेला निवासी गणपत सिंह झाला के बाड़े के उपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से बाड़े में कुंदवा में आग लग गई। बाड़े से आग की लपटे उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पास ही कुएं से पानी का छिडक़ाव कर आग को काबू में किया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग को समय रहते काबू में कर लिया अन्यथा बस्ती चपेट में आ सकती थी। आग से बाड़े में दो हजार घासे के पुले जल गए।
No comments:
Post a Comment