Friday, March 6, 2009

नारी साक्षरता एवं जागरूकता पर रैली

राजसमन्द। महारानी गल्र्स बीएड कॉलेज की छात्राध्यापिकाओं ने शुक्रवार को नारी साक्षरता एवं जागरूकता रैली निकाली। प्राचार्य राजेश मंत्री ने बताया कि रैली का शुभारंभ तुलसी साधना शिखर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल शिरोया ने हरी झण्डी दिखाकर किया। उन्होने बताया कि प्राध्यापिका श्रीमती अंतिम शर्मा एवं डॉ रजिया बानो ने बताया कि रैली में कन्या भू्रण हत्या, नारी साक्षरता, रक्तदान, दहेज हत्या तथा बाल विवाह सहित सामाजिक रूढी वादियों पर प्रहार करते नारों से छात्राओं ने सामाजिक अलख जगाने का प्रयास किया। इससे पूर्व गुरूवार रात्रि को सांस्कृति कार्यक्रम टेलेंट शो का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री ममता जोशी को मिस महारानी का खिताब दिया गया। प्राचार्य राजेश मंत्री ने बताया कि शनिवार प्रात: ग्यारह बजे छह दिवसीय वनशाला शिविर के दौरान किए गए सामुदायिक सर्वे कार्यों की प्रदर्शनी तुलसी साधना शिखर पर आयोजित की जाएगी तथा शिविर का समापन भी किया जाएगा।

No comments: