Friday, March 6, 2009

लोक अधिकार मंच का प्रतिनिधि मंडल कलक्टर से मिला

राजसमन्द। लोक अधिकार मंच राजसमन्द के जिलाध्यक्ष सम्पत लड्ढा व राष्टी्रय महामंत्री नरेन्द्र ङ्क्षसह के नेतृत्व में मंच का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला कलक्टर ओंकार सिंह से मिला। मंच के नगर अध्यक्ष फतहलाल गुर्जर अनोखा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर से राजनगर में चलने वाले सीटी हॉस्पीटल की अव्यवस्था, कांकरोली बस स्टेण्ड, सब्जी मंडी, पार्किंग व राजसमन्द झील के संरक्षण व संवद्र्धन व पर्यावरण आदि विषयों पर चर्चा की। सम्पत लड्ढा एवं नरेन्द्र सिंह ने राजसमन्द झील के संरक्षण व जल आवक स्त्रोतो नदी, नालों व पहाडों से आने वाले मार्ग पर अतिक्रमण व नेशनल हाइवे आठ पर बने पुलों में रूकावटों के बारे में चर्चा की एवं अरावली पर्वत से आने वाले पानी के सर्वे कराने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने भराव क्षमता बढाने के लिए झील किनारे बसे गावों के लोगो से नरेगा व अकाल कार्य से झील से मिट्टी निकलवाने की सहमति बताई।
नवनीत जोशी वप कल्याणमल विजयवर्गीय ने उदयपुर-जयपुर चलने वाली बसों को कांकरोली बस स्टेण्ड तक नहीं आने से पर्यटक व यात्रियों को परेशानी होना बताया इस पर जिला कलक्टर ने उदयपुर डिपो इन्चार्ज से बात कर कांकरोली तक आने के निर्देश दिए।
रविनन्दन चारण, धनेश्वर पालीवाल आदि ने किशोरनगर स्थित हॉस्पीटल की चरमराई व्यवस्था पर डॉक्टर, कम्पाउण्डर का अभाव व रात्रिकालीन व्यवस्था बन्द होने पर रोष प्रकट किया जिस पर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ से फोन पर 24 घंटे सेवा देने का आदेश दिया साथ ही एम्बुलेंस सेवा भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

No comments: