राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के पीपली अहिरान गांव में ह्दय रोग से पीडित बलिका के लिए दरीबा माइन्स प्रबंधन ने बुधवार को 50 हजार रुपए का चैक दिया। सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्पनी के सह उपाध्यक्ष (प्रोजेक्ट) कबीर घोष ने राजसमन्द के जिला कलक्टर आेंकार सिंह की अनुशषा एवं राजसमन्द हेल्पलाईन के राजकुमार दक के अनुरोध पर रेलमगरा तहसील के पिपली अहिरान गांव के निर्धन व्यक्ति मोहनलाल प्रजापत की पुत्री एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेलमगरा में कक्षा आठ की छात्रा सुश्री मांगी प्रजापत के ह्दय के वाल्व के ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायकता का चैक बालिका के पिता मोहनलाल प्रजापत को प्रदान किया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक वर्कस फेडरेशन के सह महामंत्री कल्याणसिंह शक्तावत, दरीबा खान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मांगीलाल मेनारिया, कार्मिक प्रधान आरसी मीणा एवं श्रमिक संघ के सचिव मोहनलाल मेनारिया, संयुक्त सचिव राजकुमार वाजपेयी, मांगीलाल खटीक, संगठन मंत्री देवीलाल गाडरी एवं सह महाप्रबंधक (खान) एचपी कालावत एवं सीएसआर अधिकारी फुजैल अहमद व बीएल सुखवाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment