Sunday, March 15, 2009

आंगनवाडी कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी संघ जिला शाखा की ओर से तहसील राजसमन्द के सेक्टर •कुं वारिया की कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनियों, धायमां, प्रचेता, साथिन की बैठ• आंगनवाडी •केन्द्र तृतीय •कुंवारिया में जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। •कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रभारी बंशीलाल बोल्या ने कहा कि आज संगठन •की एकता को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण •कार्य है। इस अवसर पर सेक्टर कुंवारिया इकाई के चुनाव जिला महामंत्री श्रीमती शशी कुमावत के निर्देशन में हुए जिसमें चन्द्रकला महात्मा अध्यक्ष, कमला कीर उपाध्यक्ष, राजेश्वरी गौरवा मंत्री, आशा राव सहसचिव, श•कुन्तला प्रचार प्रसार मंत्री, मंजु वैष्णव संगठन मंत्री तथा शशी गौरवा •को •कार्यालय मंत्री •के पद पर मनोनीत •किया।

No comments: