Sunday, March 1, 2009

बघेरे ने किया बछड़े का शिकार

राजसमन्द। जिले के देवगढ क्षेत्र के तालाब का बाडिया गांव में शनिवार को बघेरे ने एक बछडे का शिकार किया। बघेरा अब तक इस इलाके में एक दर्जन मवेशी को शिकार बना चुका है। सूचना के अनुसार तालाब का बाडिया निवासी पटवारी अमरसिंह चूण्डावत के बाडे में शनिवार रात को पेंथर घुस गया और वहां बंधे बछडे को शिकार बना लिया। सुबह जानकारी मिलने पर वन अधिकारी ताराङ्क्षसह एवं पशु चिकित्सक सतीश मौके पर पहुंचे और बछडे का पोस्टमार्टम किया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सेण माता जंगल क्षेत्र के निकट देवपुरा गांव में इससे पहले बघेरा करीब 11 मवेशियों को शिकार बना चुका है। तालाब का बाडिया गांव में यह पहली घटना है। ग्रामीणों के अनुसार पेंथर के भय से पशु पालकों ने मवेशी चराने भी बंद कर दिए है। उन्होने वन विभाग द्वारा बघेरे पकडने के लिए ठोस योजना नहीं बनाने पर आक्रोश व्यक्त किया है।
बघेरे के पदचिन्ह मिले : तालाब का बाडिया गांव में बछडे का शिकार करने आए बघेरे के पदचिह्न भी मिले हैं वहीं पशु चिकित्सक ने बछडे पर बघेरे का हमला होने की बात स्वीकार की है।

No comments: