राजसमन्द। समीपवर्ती गांव कुरज में सोमवती अमावस्या पर स्थानीय धर्मप्रेमी महिलाआें ने नये वस्त्र पहनकर हाथ मे पूजा की थाली सजाकर बस स्टेण्ड पर यादव मोहल्ले पर पीपल की पूजा अर्चना विधि विधान से की।
पूजन सामग्री में कंकू कच्चा सूत, सोपारी, चावल, फल, तांबे के लोटे मे पानी दुध, घी ले पीपल के गीत गाती हुई 108 परिक्रमा लगाई। उसके बाद पत्थराें की पतवारी बनाकर पूजा की गई। इस अवसर पर गांव की मधुगिरी गोस्वामी, कान्ता राजोरा, शान्ता सेन, शान्ता सालवी, कला राजोरा आदि अनेक महिलाआें ने व्रत रखा एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
पूजन सामग्री में कंकू कच्चा सूत, सोपारी, चावल, फल, तांबे के लोटे मे पानी दुध, घी ले पीपल के गीत गाती हुई 108 परिक्रमा लगाई। उसके बाद पत्थराें की पतवारी बनाकर पूजा की गई। इस अवसर पर गांव की मधुगिरी गोस्वामी, कान्ता राजोरा, शान्ता सेन, शान्ता सालवी, कला राजोरा आदि अनेक महिलाआें ने व्रत रखा एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
No comments:
Post a Comment