राजसमन्द। जिले के नाथद्वारा उपखण्ड क्षेत्र के सरदारपुरा-नाथूवास गांव के मध्य आपातकालीन सेवा 108 में सुबह साढे चार बजे बच्चे की किलकारी सुनते ही आपातकालीन वाहन में सवार प्रसूता एवं परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई।
सूचना के अनुसार उथनोल निवासी संतोष देवी गमेती (25) को सुबह करीब पौने चार बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी जिस पर पायलेट मोहम्मद हनीफ व चिकित्साकर्मी नरपत सिंह एम्बूलेंस लेकर उथनोल गांव पहुंचे और संतोष देवी को चिकित्सालय ले जाने के लिए वाहन में सवार कर दिया। सरदारपुरा ओर नाथूवास गांव के मध्य संतोष देवी की पीड़ा असहनीय होने पर चिकित्साकर्मी ने परिजनों की मदद से वाहन में डिलेवरी करवाई।
सूचना के अनुसार उथनोल निवासी संतोष देवी गमेती (25) को सुबह करीब पौने चार बजे प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी जिस पर पायलेट मोहम्मद हनीफ व चिकित्साकर्मी नरपत सिंह एम्बूलेंस लेकर उथनोल गांव पहुंचे और संतोष देवी को चिकित्सालय ले जाने के लिए वाहन में सवार कर दिया। सरदारपुरा ओर नाथूवास गांव के मध्य संतोष देवी की पीड़ा असहनीय होने पर चिकित्साकर्मी ने परिजनों की मदद से वाहन में डिलेवरी करवाई।
No comments:
Post a Comment