राजसमन्द। जिले में अवैध रूप से शराब बनाने एवं परिवहन पर पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान चला कर शुक्रवार को साढ़े 12 हजार लीटर महुआ वॉश व दो सौ लीटर कच्ची शराब नष्ट की।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि आबकारी विभाग के राजेन्द्र पारीख व पुलिस उप निरीक्षक अनवर खां के नेतृत्व में पुलिस दल ने बारिण्ड, डबकूडिया और उदा की भागल गांवों में दबिश दी और वहां बिलानाम भूमि, नदी-नालों में अवैध रूप से निर्मित की जा रही दो सौ लीटर कच्ची शराब तथा साढे 12 हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट किया। पुलिस कार्रवाई के दोरान बीस लीटर शराब अवैध रूप से परिवहन करते डूले सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि आबकारी विभाग के राजेन्द्र पारीख व पुलिस उप निरीक्षक अनवर खां के नेतृत्व में पुलिस दल ने बारिण्ड, डबकूडिया और उदा की भागल गांवों में दबिश दी और वहां बिलानाम भूमि, नदी-नालों में अवैध रूप से निर्मित की जा रही दो सौ लीटर कच्ची शराब तथा साढे 12 हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट किया। पुलिस कार्रवाई के दोरान बीस लीटर शराब अवैध रूप से परिवहन करते डूले सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment