राजसमन्द। तुलसी साधना शिखर के ट्रस्टी मीठालाल गन्ना द्वारा अपने परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट के माध्यम से एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगामी 13 एवं 14 जून को आसीन्द में किया जाएगा। जिसमें करीब 25 डॉक्टर अपनी अपनी टीम के साथ अलग-अलग रोगाें का निदान एवं चिकित्सा करेंगे। साधना शिखर संस्थान के माध्यम से मीठालाल गन्ना ने आग्रह किया है कि सम्भाग का कोई भी रोगी चिकित्सा शिविर का लाभ उठाना चाहे वह अपना नाम शिखर संस्थान पर भिजवा सकता हैं। संस्था उन्हें चिकित्सा स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था करेगी। इस संबंध में संस्था कार्याध्यक्ष भंवरलाल वागरेचा या प्रचार प्रसार प्रभारी राजकुमार दक से संपर्क कर सकते हैं। शिविर में पांच हजार रोगियाें एवं उनके साथ आने वाले एक व्यक्ति के लिए व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment