Wednesday, June 10, 2009

महिला क्रिकेट शिविर 16 को

राजसमन्द। राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित महिला क्रिकेट जोनल केम्प 16 जून से जेके स्टेडियम पर प्रारंभ होगा। संघ सचिव गिरीराज सनाढय ने बताया कि राजस्थान के आठ जिलाें की कुल 40 महिला खिलाडी इसमें भाग लेंगे। उन्होने बताया कि राजसमन्द, उदयपुर, बांसवाडा, डूंगरपुर, झालावाड, कोटा, बांरा एवं चित्तोड की टीमें भाग लेंगी। यह शिविर 16 से 26 जून तक प्रात:कालीन एवं सायंकालीन सत्र में चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर मेंे राजस्थान क्रिकेट संघ के लेवल 1 व 2 कोच द्वारा महिला खिलाडियाें को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जोनल केम्प का समापन : राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जोनल केम्प का समापन जेके ग्राउण्ड पर अनिल सिन्हा, मगधन पुष्पकरण व असलम के सान्निध्य में हुआ। संघ अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने आगन्तुक अतिथियाें का स्वागत किया। संघ अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि जोनल केम्प के समापन पर अतिथियाें ने सभी खिलाडियाें को किट प्रदान किया। सभी खिलाडियाें को कोच विजय शर्मा व मनोज चौधरी ने जानकारी दी। समापन समारोह में संघ सचिव गिरीराज सनाढय, ललित सनाढय, मनोज भटनागर सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे।

No comments: