Friday, June 12, 2009

वाहन जांच अभियान के दौरान 213 वाहनों के बने चालान

राजसमन्द। ओवर लोड वाहनों के खिलाफ जिला परिवहन विभाग की ओर से गत 22 मई से चलाए गए अभियान के दौरान 213 ट्रकों के चालान बना कर 80 वाहनों को जब्त किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी कन्हैयालाल चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग, पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से चले इस अभियान के दौरान 120 ओवरलोडेड वाहनों से मौके पर ही अतिरिक्त माल खाली करवाया गया। उन्होंने बताया कि 12 जीप क्षमता से अधिक सवारियां ढोने पर, चार जीपों के पंजीयन प्रमाण पत्र एवं छह चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए। अभियान के दौरान जिले में 13 लाख 72 हजार रुपए प्रशामन राशि वसूल की गई। परिवहन अधिकारी चौहान ने मार्बल का लदान करने वाले वाहन मालिकों से अपील कि है कि परेशानी से बचने के लिए अपने वाहनों में क्षमता से अनुसार ही माल परिवहन करें तथा जीप व यात्री बसें भी क्षमता से अधिक यात्री भार नहीं बैठावे और परमिट के अनुसार वाहनों का संचालन करे।

No comments: