राजसमन्द। जिला कलक्टर (सहायता) ओंकार सिंह ने अलग-अलग आदेश जारी कर विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को 20-20 हजार रूपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
आदेश के अनुसार मृतक मूलाराम पिता मोटाराम रेगर निवासी मोहननगर मोही तहसील राजसमन्द के लिए उसकी पत्नी अमरीबाई को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार मृतक डालु पुत्र भैरा गमेती निवासी तेजपुरिया तहसील राजसमन्द के लिए उसकी पत्नी सरूपीबाई को, मृतक मिठूसिंह पुत्र इन्द्रसिंह निवासी कुशलपुरा (आम्बा का कुआ) तहसील भीम के उसकी पत्नी श्रीमती कमलादेवी को, मृतक चेतन उर्फ कमलेश पुत्र चमनलाल प्रजापत निवासी नाथद्वारा के लिए उसकी माता पुष्पादेवी को, मृतक हुक्मीचन्द पुत्र किशनलाल पुरोहित निवासी गणेश टेकरी नाथद्वारा के लिए उसकी पत्नी नर्बदा देवी को, मृतक देवीलाल पुत्र तुलसीराम नाई निवासी शिशवी तहसील नाथद्वारा के लिए उसकी पत्नी चम्पादेवी को, मृतक अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल सेन निवासी मुण्डोल के उसकी पत्नी रेखाबाई को, मृतक शिवसिंह पुत्र शंकरसिंह राणावत निवासर मोर्रा के लिए उसकी पत्नी निशादेवी को, मृतक श्यामलाल पुत्र लालुराम कुमावत निवासी सकरावास तहसील रेलमगरा के लिए भैरूलाल को तथा नानालाल पुत्र फुलचन्द कुमावत निवासी कुमारियाखेडा के लिए उसकी पत्नी मांगीबाई प्रत्येक को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
आदेश के अनुसार मृतक मूलाराम पिता मोटाराम रेगर निवासी मोहननगर मोही तहसील राजसमन्द के लिए उसकी पत्नी अमरीबाई को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार मृतक डालु पुत्र भैरा गमेती निवासी तेजपुरिया तहसील राजसमन्द के लिए उसकी पत्नी सरूपीबाई को, मृतक मिठूसिंह पुत्र इन्द्रसिंह निवासी कुशलपुरा (आम्बा का कुआ) तहसील भीम के उसकी पत्नी श्रीमती कमलादेवी को, मृतक चेतन उर्फ कमलेश पुत्र चमनलाल प्रजापत निवासी नाथद्वारा के लिए उसकी माता पुष्पादेवी को, मृतक हुक्मीचन्द पुत्र किशनलाल पुरोहित निवासी गणेश टेकरी नाथद्वारा के लिए उसकी पत्नी नर्बदा देवी को, मृतक देवीलाल पुत्र तुलसीराम नाई निवासी शिशवी तहसील नाथद्वारा के लिए उसकी पत्नी चम्पादेवी को, मृतक अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल सेन निवासी मुण्डोल के उसकी पत्नी रेखाबाई को, मृतक शिवसिंह पुत्र शंकरसिंह राणावत निवासर मोर्रा के लिए उसकी पत्नी निशादेवी को, मृतक श्यामलाल पुत्र लालुराम कुमावत निवासी सकरावास तहसील रेलमगरा के लिए भैरूलाल को तथा नानालाल पुत्र फुलचन्द कुमावत निवासी कुमारियाखेडा के लिए उसकी पत्नी मांगीबाई प्रत्येक को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
No comments:
Post a Comment