Tuesday, June 16, 2009

सहकारी समिति अध्यक्षो की आमसभा 21 को

राजसमन्द। राजसमन्द जिला सहकारी समिति (फैक्स) अध्यक्ष परिषद के तत्वावधान में आगामी 21 जून को जिले के सभी सहकारी समिति अध्यक्षाें की आमसभा (सहकार सम्मेलन) भीम खास ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड प्रांगण में आयोजित की जाएगी। महामंत्री शंभु सिंह शक्तावत ने बताया कि बैठक में सहकारी समिति वर्तमान कर्मचारिायों की संख्या, मासिक वेतन, भविष्य निधिी, यात्रा-व्यय दर जिसमें कर्मचारी व समिति हित में समानता लाने के लिए सामुहिक निर्णय किए जाने, समिति के वार्षिक आय स्त्रोत एवं खर्च विवरण सहित अन्य विषयाें पर चर्चा की जाएगी।

No comments: