Tuesday, June 16, 2009

विधायक किरण ने सुने अभाव अभियोग

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को जन अभाव अभियोग सुने तथा क्षेत्र की पेयजल निर्माण एवं अन्य समस्याआें संबंधी समस्याआें का प्रस्ताव संबंधित अधिकारी को सौंप कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत कुरज के सरपंच अरूण बोहरा ने सामुदायिक भवन यादव बस्ती कुरज में निर्माण, शिव मंदिर मैन बाजार से हुनमानजी मंदिर तक सीसी रोड के निर्माण, कानाखेडा में पयेजल के लिए मोटर कनेक्शन एवं टंकी निर्माण विधायक मद से करने की मांग की। ग्राम पंचायत सांगठकला सरपंच भंवरसिंह ने खृुरंजा एवं सीसी रोड कार्य, डोकरिया तालाब सांगठकला में लियाण पावटी, घाटी सापोल में टयूबवेल मोटर पाईपलाईन, पेयजल टंकी मय विद्युत कनेक्शन एवं प्लेट फार्म मय टीनशेड निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत एमडी इकाई अध्यक्ष गोपीलाल माली ने नान्दोली, नौगामा, कुमावत मोहल्ला, माली समाज मालियाें की बावडी में सामुदायिक भवन निर्माण विधायक मद से करने की मांग की। इसी तरह ग्राम पंचायत महासतियों की मादडी के भाजपा इकाई अध्यक्ष कालुसिंह राठौड ने पाईप लाईन विस्तार, विद्युत कनेक्शन, बोरिंग,सीसी सडक निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत खटामला सरपंच जशोदा देवी ने टयूबवेल व मोटर कनेक्शन की मांग की, पिपली आचार्यान सरपंच महेश आचार्य ने सामुदायिक भवन लालपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने की मांग की। इसी प्रकार नेनचन्द्र कुमावत व बाबूलाल साहू के नेतृत्व में बस स्टेण्ड व्ययवसायियाें ने बस स्टेण्ड कांकरोली पर हैण्डपम्प अथवा पनघट योजना लगाने की मांग की। नगरपालिका वार्ड नं. 25 के इकाई अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने नाथद्वारा रोड शर्मा हॉस्पीटल के पास हेण्डपम्प, सम्पतनाथ सिंह ने ग्राम पंचायत भाटोली में टयूबवेल, किशनलाल पालीवाल ने महावीर नगर सौ फीट रोड मे सडक व नाली निर्माण की मांग की।
जन सुनवाई में गोवर्धन लाल, मोहनलाल, कन्हैयालाल, मानसिंह बारहठ, कुरज सरपंच अरूण बोहरा ने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याआें एवं नए निर्माण की मांग की। इस पर विधायक किरण ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया। जनसुनवाई के दौरान विधायक कार्यालय में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, सरपंच श्यामसुन्दर मोरवड, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, नगर महामंत्री सत्यदेव सिंह चारण, सुरेश जोशी, गिरीराज कुमावत, हरिभाई पालीवाल, छगन सिंह, पवन सुरोलिया, भूपेन्द्र पालीवाल, सरपंच दिग्विजय सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल गुर्जर ने विधायक किरण से मिलकर चारा, पानी, बिजली व्यवस्था की जानकारी दी।

No comments: