Thursday, June 18, 2009

22 सौ लीटर सॉल्वेंट रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। शहर के जावद क्षेत्र में अवैध रूप से सॉल्वेंट रखने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस ड्रमों में भरा 22 सौ लीटर सॉल्वेंट जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा के निर्देशन में राजनगर थाना पुलिस का एक दल जावद महता मगरी स्थित खेमराज पालीवाल के मकान पर दबिश दी। ब्लग्गन ने बताया कि पुलिस को देख मकान के पास पहाड़ पर खड़ा खेमराज भागने लगा जिसे पुलिसकर्मी गणपत सिंह, वीरम सिंह, लादू सिंह आदि ने उसे घेरा डालकर धरदबोचा।
ब्लग्गन ने बताया कि खेमराज पालीवाल के मकान की तलाशी लेने पर भूतल में बने कमरें में दस ड्रमों में 22 सौ लीटर सॉल्वेंट भरा हुआ था। सॉल्वेंट रखने का लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने सॉल्वेंट जब्त कर खेमराज को गिरफ्तार किया। खेमराज के खिलाफ 37 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। खेमराज को गुरुवार दिन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे दो दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए है।

No comments: