Thursday, June 18, 2009

नरेगा योजना का विस्तार करने की मांग

राजसमन्द। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का विस्तार करने के सम्बन्ध में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. सीपी जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
माहेश्वरी ने बताया कि इस योजना में अभी प्रतिव्यक्ति औसत भुगतान 65 से 70 रुपए प्रतिदिन आ रहा है। योजना में प्रति व्यक्ति न्यूनतम सौ रुपए का भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए। इसके अलावा एक वर्श में सौ दिन की बजाय दो सौ दिन रोजगार दिया जाए। एक परिवार से एक व्यक्ति की बजाय परिवार के प्रत्येक वयस्क सदस्यों योजना से लाभान्वित किया जावे। इस योजना को शहरी एवं अर्ध्द शहरी क्षेत्र में भी लागू किया जावे।

No comments: