Friday, June 12, 2009

राजसमन्द तहसील के 3 गांवो मजरो पेयजल परिवहन कर मुहैया करवाया जाएगा

राजसमन्द। जिला कलक्टर (आ0प्र0एवं सहायता) ओंकार सिंह ने आदेश जारी कर राजसमन्द तहसील के 3 गांवो-मजरो एवं ढाणियों के निवासियों के लिए पेयजल परिवहन कर मुहैया कराने की स्वीकृति प्रदान की है।
आदेश के अनुसार तहसील क्षेत्र के 3 हजार 170 व्यक्तियों को प्रतिदिन 30 हजार लीटर पेयजल परिवहन कर लाभान्वित किया जाएगा।
रेलमगरा में पेयजल परिवहन कर मुहैया करवाया जाएगा :-
जिला कलक्टर (आ0प्र0एवं सहायता) ओंकार सिंह ने आदेश जारी कर रेलमगरा के निवासियों के लिए पेयजल परिवहन कर मुहैया कराने की स्वीकृति प्रदान की है।
आदेश के अनुसार रेलमगरा 9 हजार 50 व्यक्तियों को प्रतिदिन एक लाख 50 हजार लीटर पेयजल परिवहन कर लाभान्वित किया जाएगा।

No comments: