Tuesday, June 9, 2009

नौ विभागों के 54 कार्मिक अनुपस्थित मिले : कार्यवाही प्रस्तावित

राजसमन्द। अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने मंगलवार को प्रात: विभिन्न 09 विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमे 54 कार्मिक अनुपस्थित मिले उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रेषित की है। बोहरा ने जिन विभागों का निरीक्षण सोमवार को किया तथा उन्ही विभागों का निरीक्षण मंगलवार को भी किया जहां पर अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
बोहर ने प्रात: 944 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) का निरीक्षण किया जहां एसड़ीअाईसुश्री उषा अड़सोले, व0रि0 अमृतलाल सेठिया, भगवतीलाल कुमावत, क0लि0 जीतमल कुमावत, रामनरेश जाट, प्रहलाद सिंह चौहान, नरपतसिंह चौहान, गोटूलाल सालवी तथा च0श्रे0कर्म0 मदनलाल त्रिवेदी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार प्रात: 950 बजे सहायक निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायीनिधी विभाग का निरीक्षण किया जहां क0लि0 रईस अहमद, बाबूलाल खटीक, श्याम सुन्दर पारीक, कृष्णलाल मीणा, खंगारसिंह चौहान एवं सुरेश कुमार वर्मा अनुपस्थित मिले। प्रात: 953 बजे जिला कोष कार्यालय का निरीक्षण किया जहां कोषाधिकारी लक्ष्मीनारायण गांछा, लेखाकार कन्हैयालाल शर्मा, क0ले0 सुन्दरलाल मण्डोवरा, कैलाश चन्द्र मिश्रा अनुपस्थित मिले। प्रात: 956 बजे कार्यालय पंचायत समिति राजसमन्द का निरीक्षण किया जहां पंचायत प्रसार अधिकारी ब्रजेन्द्रसिंह जाटव, क0अ0 गोपालप्रसाद जैन, व0रि0 कंवरलाल रेगर, क0लि0 दिनेश चन्द्र सैन, सहायक कर्मचारी हरिसिंह चौहान, बेलदार नानालाल गायरी एवं हैण्डपंप मिस्त्री रोडी भील अनुपस्थित मिले।
प्रात: 957 बजे सहायक निदेशक अभियोजन का निरीक्षण किया जहां व0रि0 अमरसिंह जाटव, क0लि0 कैलाश चन्द्र श्रीमाली, च0श्रे0कर्म0 जेतसिंह मीणा, एपीपी द्वितीय हेमन्त देथा, एडीपी सुरेन्द्र कुमार चौधरी, थानेश्वर राठौड एवं मोहम्मद अरविन्द अली अनुपस्थित मिले। प्रात: 958 बजे कार्यक्रम अधिकारी नरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया जहां ले0स0श्रीमती सुमित्रा बोल्या, क0त0स0रोहित सनाढय, प्रकाश टांक तथा डाएअोसुश्री प्रियका व्यास अनुस्थिपाई गई। प्रात: 959 बजे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण किया जहां बी0ई0ई0ओ0 मोहनलाल पालीवाल, एडीबीईईओ शराफत हुसैन मंसूरी, ब्रजेन्द्र कुमार सोलकी, क0लि0 गिरधारी सिंह चौहान तथा चश्रेक़र्मलक्ष्मीलाल रेगर अनुपस्थित मिले।
इसी प्रकार प्रात: 1005 बजे उप वन संरक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया जहां का0सा0 खूबराम, ले0 पारसमल पितलिया, क0लि0 सुरेश चन्द्र जोशी, मंजूरखान पठान, अमीन अर्जुन सिंह चूण्डावत, वन रक्षक भागीरथलाल वैष्णव, विजयसिंह मानावत, भैरूसिंह राजपूत, च0श्रे0कर्म0 दलीचन्द, बेलदार सोहन तथा क0गा0 लालूराम अनुपस्थित पाए गए।

No comments: