Monday, June 8, 2009

विधायक किरण करेंगी आज जनसुनवाई

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी मंगलवार 9 जून को जनसुनवाई करेंगी। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधायक किरण मंगलवार प्रात: 11 बजे से सायं पांच बजे तक विधायक कार्यालय पर आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगी एवं पार्टी पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताआें से मिलेंगी। विधायक ने रायावास मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लिया व मोही, नान्दोली, कुरज, कुंवारिया, जोधपुरा, खातीखेडा एवं काबरी महादेव व क्षेत्र का दौरा कर शोक संतप्त परिवारो से मिली एवं कुशलक्षेम पूंछी। साथ ही क्षेत्र में चारा, पानी व बिजली व्यवस्था की जानकारी ली।

No comments: