Monday, June 8, 2009

गणाधिपति तुलसी की पुण्यतिथि 10 को

राजसमन्द। तेरापंथ सभा कांकरोली के तत्वावधान एवं मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में बुधवार 10 जून को गणाधिपति तुलसी की 13 वीं पुण्यतिथि को महाप्रयाण दिवस के रूप में समारोहपूर्वक प्रज्ञा विहार नवीन तेरापंथ भवन कांकरोली में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आेंकार सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय अणुव्रत महासमिति के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र कर्णावट करेंगे। मंत्री विनोद बडाला ने बताया कि कार्यक्रम में कांकरोली-राजनगर सहित आसपास के गांवो से श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहेंगे।

No comments: