राजसमन्द। जिले के खमनोर क्षेत्र से विगत दिनों एक युवती का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार खमनोर क्षेत्र से एक युवती को जबरन बहला-फुसला कर ले जाने के सह आरोपी माण्डावाड़ा देवगढ़ निवासी बालुराम पुत्र बद्रीलाल रेबारी एवं भीमेला निवासी शंकर लाल पुत्र हेमा रेबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
तीन गिरफ्तार : कुंवारिया थाना क्षेत्र के बिनोल गांव के समीप मांगीलाल पालीवाल से झगड़ा कर शांतिभंग करने के आरोप में सोडेला बिनोल निवासी उदयराम पुत्र मोडा रेबारी, बक्षीराम पुत्र सवा रेबारी और किशन पुत्र सवा रेबारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार खमनोर क्षेत्र से एक युवती को जबरन बहला-फुसला कर ले जाने के सह आरोपी माण्डावाड़ा देवगढ़ निवासी बालुराम पुत्र बद्रीलाल रेबारी एवं भीमेला निवासी शंकर लाल पुत्र हेमा रेबारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।
तीन गिरफ्तार : कुंवारिया थाना क्षेत्र के बिनोल गांव के समीप मांगीलाल पालीवाल से झगड़ा कर शांतिभंग करने के आरोप में सोडेला बिनोल निवासी उदयराम पुत्र मोडा रेबारी, बक्षीराम पुत्र सवा रेबारी और किशन पुत्र सवा रेबारी को गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment