Monday, June 8, 2009

कोयड़ से युवती का अपहरण

राजसमन्द। शहर के कोयड़ क्षेत्र से दो दिन पूर्व एक युवती को जबरन ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार कोयड़ निवासी मोहन लाल गमेती ने रिपोर्ट दी कि गत छह जून को उसकी पत्नी व बेटी खेत पर काम कर रही थी। शाम करीब साढे पांच बजे भील मगरी निवासी रोशन लाल पुत्र गिरधारी लाल भील वहां आया और उसकी बेटी का हाथ पकड़ कर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
विस्फोटक सामग्री जब्त : कुंवारिया थाना क्षेत्र के घाटी गांव से सोमवार दिन में अवैध रूप से तीन डिटोनेटर एवं पांच जिलेटिन परिवहन कर रहे घाटी निवासी बद्रीलाल पुत्र तोलाराम सालवी को एएसआई जगदीश सिंह ने गिरफ्तार किया।
दहेज प्रताड़ना : जिले के रेलमगरा थाने में बामणिया निवासी कमला कुमावत ने पति जगदीश कुमावत सहित 12 लोगों के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने और घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: