Monday, June 1, 2009

अज्ञात वाहन की टक्कर से चचेरे भाइयों की मृत्यु

राजसमन्द । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जिले के केलवा थाना क्षेत्र के भैरूघाटी में रविवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से चचेरे भाइयों की मृत्यु हो गई। वहीं दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि रात करीब 11 बजे भैरूघाटी में हुए हादसे में पावटा डबोक (उदयपुर) निवासी गोविंद सिंह (40) पुत्र रूप सिंह व उसका चचेरा भाई बलवंत सिंह (35) पुत्र डूंगर सिंह चूण्डावत की मौके पर मृत्यु हो गई। शर्मा ने बताया कि दोनों उदयपुर से भगवानदा गांव में गणपत सिंह के यहां आए थे। रात को खाना खाने के बाद 11 बजे पडासली के लिए निकले। भैरूघाटी में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने सोमवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
इसी प्रकार केलवा थाना क्षेत्र के पसूंद गांव में हिन्दुस्तान मार्बल के समीप खड़ी मोटर साइकिल को एक बिना नम्बरी मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी जिससे पोटला निवासी शोभालाल महाजन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायल को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर किया। उपचार के दौरान शोभालाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बिना नम्बरी मोटर साइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मृत्यु : जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के उनवास गांव में रविवार रात को बिजली गिरने से जगेला निवासी गणेशलाल पुत्र लहरीलाल गमेती की मृत्यु हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

No comments: