राजसमन्द । जिले के भीम क्षेत्र के महावीर बाल विद्या मंदिर सैकण्डरी स्कूल से ढाई माह पूर्व कम्प्यूटर चुराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि गत 27-28 मार्च की रात को महावीर बाल विद्या मंदिर सैकण्डरी स्कूल से कम्प्यूटर सिस्टम चोरी हो गए थे। एएसआई मुंशी खां ने इस मामले की जांच करते हुए पोकरिया कोट निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र पूनम सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे चार दिन के लिए रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
गुफा में छिपा रहा : पुलिस तफ्तीश के दौरान नरेन्द्र सिंह का नाम उजागर होने की भनक लगते ही नरेन्द्र पोकरिया कोट के समीप दाना बाबा स्थान के समीप पहाड़ी में बनी गुफा में छिप कर रहने लगा। मुखबीर से सूचना मिलने पर एएसआई मुंशी खां व पुलिस दल ने गुफा पर दबिश दी लेकिन इससे पहले नरेन्द्र सिंह वहां से भागने लगा जिसे पुलिस दल ने घेरा डालकर गिरफ्तार किया।
कुएं में डाल दिए कम्प्यूटर : पुलिस पूछताछ में नरेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी के बाद उसके हिस्से में एक कम्प्यूटर सीपीयू, एक मॉनिटर व की बोर्ड आया। पुलिस तफ्तीश के बारे में जानकारी होने पर उसने सीपीयू, मॉनिटर व की बोर्ड के पुर्जे-पुर्जे अलग कर उसे गांव के सरकारी कुएं में डाल दिया। उक्त कुएं में तीस फीट पानी है जिसे पुलिस मंगलवार से तोड़ने का क्रम शुरू करेगी।
पुलिस को भी करनी पड़ी कूदा-फांदी : पुलिस रिमाण्ड मिलने के बाद पुलिस ने नरेन्द्र सिंह से मौका तस्दीक करवाई इस दौरान नरेन्द्र सिंह ने वारदात स्थल महावीर बाल विद्या मंदिर स्कूल तक पहुंचने के लिए चार ऊंची दीवारें लांघी इसके बाद दो जनों के बाडे अौर मकान से होता हुआ स्कूल की तीसरी मंजिल तक पहुंचा। फडौदा ने बताया कि जिस तरह नरेन्द्र सिंह दीवारे फांद कर बाड़ों से कूदता हुआ जा रहा था उसी प्रकार एएसआई मुंशी खां व पुलिस दल को भी दीवारे फांदनी पड़ी और स्कूल के तीसरी मंजिल तक पहुंचे। इधर जिन बाड़ों व मकानों से नरेन्द्र सिंह ने गुजरना बताया बाड़ा एवं मकान मालिक भी हतप्रभ रह गए।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि गत 27-28 मार्च की रात को महावीर बाल विद्या मंदिर सैकण्डरी स्कूल से कम्प्यूटर सिस्टम चोरी हो गए थे। एएसआई मुंशी खां ने इस मामले की जांच करते हुए पोकरिया कोट निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र पूनम सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे चार दिन के लिए रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
गुफा में छिपा रहा : पुलिस तफ्तीश के दौरान नरेन्द्र सिंह का नाम उजागर होने की भनक लगते ही नरेन्द्र पोकरिया कोट के समीप दाना बाबा स्थान के समीप पहाड़ी में बनी गुफा में छिप कर रहने लगा। मुखबीर से सूचना मिलने पर एएसआई मुंशी खां व पुलिस दल ने गुफा पर दबिश दी लेकिन इससे पहले नरेन्द्र सिंह वहां से भागने लगा जिसे पुलिस दल ने घेरा डालकर गिरफ्तार किया।
कुएं में डाल दिए कम्प्यूटर : पुलिस पूछताछ में नरेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी के बाद उसके हिस्से में एक कम्प्यूटर सीपीयू, एक मॉनिटर व की बोर्ड आया। पुलिस तफ्तीश के बारे में जानकारी होने पर उसने सीपीयू, मॉनिटर व की बोर्ड के पुर्जे-पुर्जे अलग कर उसे गांव के सरकारी कुएं में डाल दिया। उक्त कुएं में तीस फीट पानी है जिसे पुलिस मंगलवार से तोड़ने का क्रम शुरू करेगी।
पुलिस को भी करनी पड़ी कूदा-फांदी : पुलिस रिमाण्ड मिलने के बाद पुलिस ने नरेन्द्र सिंह से मौका तस्दीक करवाई इस दौरान नरेन्द्र सिंह ने वारदात स्थल महावीर बाल विद्या मंदिर स्कूल तक पहुंचने के लिए चार ऊंची दीवारें लांघी इसके बाद दो जनों के बाडे अौर मकान से होता हुआ स्कूल की तीसरी मंजिल तक पहुंचा। फडौदा ने बताया कि जिस तरह नरेन्द्र सिंह दीवारे फांद कर बाड़ों से कूदता हुआ जा रहा था उसी प्रकार एएसआई मुंशी खां व पुलिस दल को भी दीवारे फांदनी पड़ी और स्कूल के तीसरी मंजिल तक पहुंचे। इधर जिन बाड़ों व मकानों से नरेन्द्र सिंह ने गुजरना बताया बाड़ा एवं मकान मालिक भी हतप्रभ रह गए।
No comments:
Post a Comment