Friday, June 12, 2009

राजसमन्द झील सफाई के लिए श्रमदान महायज्ञ

राजसमन्द। जिला कलक्टर ओंकार सिंह की पहल एवं जिला प्रशासन द्वारा राजसमन्द झील सफाई अभियान के दूसरे दिन शुवार को कांकरोली के ब्राह्मण समाज के व्यक्तियों एवं शिक्षक संघ के शिक्षको ने राजसमन्द झील के किनारे श्रमदान कर झील सफाई अभियान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस महायज्ञ के दूसरे ही दिन राजसमन्द झील का जो स्वरूप निखर कर सामने आया है वह काफी मनमोहक एवं स्वच्छ नजर आ रहा है। अभियान के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा के निर्देशन में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक, दिनेश श्रीमाली एवं भगवत शर्मा झील पेटे में उपस्थित रहकर श्रमदान तो कर ही रहे साथ श्रमदान के लिए आने विभिन्न संगठनों एवं समाजसेवियों को झील के विभिन्न पाईन्टो पर ले जाकर श्रमदान को तेज गति प्रदान कराने में अपनी महत्ती भागीदारी निभा रहे है। शुवार को प्रात: सर्व ब्राहम्ण समाज कांकरोली के ओम पुरोहित, गोविन्द सनाढय, प्रदीप पालीवाल, चंचल नन्दवाना, नन्दलाल पालीवाल, जगदीश पालीवाल, दिनेश शर्मा, धीरज शर्मा, सत्यनारायण पूर्बिया सहित समाज के करीब 70-75 युवको ने झील सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर प्रात: 7 से 9 बजे तक झील की सफाई की इसी प्रकार प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पालीवाल के नेतृत्व में शिक्षक कैलाश शर्मा, घनश्याम शर्मा, लक्ष्मीलाल पालीवाल, पुष्पा जैन, करणसिंह, राजेन्द आचार्य, देवकीनन्दन सहित करीब 50 शिक्षको ने श्रमदान कर झील सफाई अभियान में सहयोग दिया।

No comments: