राजसमन्द । फूल नहीं चिनगारी है हम भारत की नारी है, खून से तिलक करो, गोलियों से आरती... आदि जोश भरे नारों से गुरुवार शाम को दुर्गावाहिनी ने जिला मुख्यालय पर महिलाओं को रोमांचित कर दिया। वहीं चौपाटी और जलचक्की चौराहा सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गावाहिनी में शिरकत कर रही बालिकाओं ने एक से एक उम्दा शौर्य प्रदर्शन किया तो दर्शक न केवल दांतो तले ऊंगली ही दबा बैठे अपितु उनके शौर्य को भी काफी सराहा।
विश्व हिन्दू परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर आयोजित दुर्गावाहिनी प्रशिक्षण शिविर के दौरान गुरुवार शाम को कांकरोली के विटठल विलास बाग से जुलूस निकाला गया। जुलूस जेके मोड़ चौपाटी, बस स्टेण्ड, जलचक्की चौराहा, पुरानी कलक्ट्री मार्ग होते हुए राजनगर के फव्वारा चौक पहुंची। इस दौरान चौपाटी, जलचक्की चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दुर्गावाहिनी की सदस्याओं ने सिर पर नारियल फोड़ने, मुंह से आग की लपटे निकालने, तलवार प्रदर्शन, छाती से मोटर साइकिल गुजारना, पत्थर फोड़ना, लाठी प्रदर्शन, ईंटे तोड़ना सहित अन्य का प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान दुर्गावाहिनी के वेश में सजी सदस्या कदम से कदम मिलाती हुई जोश भरे नारों से सभी के दिलों में जोश भर दिए। वहीं वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों में शहरवासी भी जयकारा लगाने से नहीं चूके। जुलूस में केन्द्रीय गौरक्षा मंत्री माया टण्डन, अजमेर दुर्गावाहिनी की संयोजिका अभिलाषा यादव, किरण चौबीसा, विहिप के जिलाध्यक्ष सुंदर लाल लोढ़ा, मंत्री हेमेन्द्र खत्री, गौरक्षा जिला प्रभारी देवनारायण पालीवाल, विहिप जिला प्रवक्ता गणेश पालीवाल, कैलाश निष्कलंक, दिनेश पालीवाल, देवेन्द्र सालवी सहित विहिप के पदाधिकारी मौजूद थे।
विश्व हिन्दू परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर आयोजित दुर्गावाहिनी प्रशिक्षण शिविर के दौरान गुरुवार शाम को कांकरोली के विटठल विलास बाग से जुलूस निकाला गया। जुलूस जेके मोड़ चौपाटी, बस स्टेण्ड, जलचक्की चौराहा, पुरानी कलक्ट्री मार्ग होते हुए राजनगर के फव्वारा चौक पहुंची। इस दौरान चौपाटी, जलचक्की चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दुर्गावाहिनी की सदस्याओं ने सिर पर नारियल फोड़ने, मुंह से आग की लपटे निकालने, तलवार प्रदर्शन, छाती से मोटर साइकिल गुजारना, पत्थर फोड़ना, लाठी प्रदर्शन, ईंटे तोड़ना सहित अन्य का प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान दुर्गावाहिनी के वेश में सजी सदस्या कदम से कदम मिलाती हुई जोश भरे नारों से सभी के दिलों में जोश भर दिए। वहीं वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों में शहरवासी भी जयकारा लगाने से नहीं चूके। जुलूस में केन्द्रीय गौरक्षा मंत्री माया टण्डन, अजमेर दुर्गावाहिनी की संयोजिका अभिलाषा यादव, किरण चौबीसा, विहिप के जिलाध्यक्ष सुंदर लाल लोढ़ा, मंत्री हेमेन्द्र खत्री, गौरक्षा जिला प्रभारी देवनारायण पालीवाल, विहिप जिला प्रवक्ता गणेश पालीवाल, कैलाश निष्कलंक, दिनेश पालीवाल, देवेन्द्र सालवी सहित विहिप के पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment